चूरू : पोषण व स्वास्थ्य में अग्रणी रहे चूरू जिला- वंदना आर्य

ram

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर समाज भवन में शुक्रवार को स्वस्थ नारी— सशक्त परिवार थीम पर “अष्टम पोषण माह“ का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि चूरू जिला पोषण व स्वास्थ्य में अग्रणी रहे। इसके लिए हमें महिला व बच्चों के लिए पोषण गतिविधियों पर ध्यान देना होगा। हम नियमित आहार में अच्छे व मोटे अनाज को शामिल करें तथा महिलाओं व बच्चों के लिए संचालित योजनाओं में उनकी शत—प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सशक्त समाज की नींव एक स्वस्थ महिला से शुरू होती है। यदि महिलाएं पोषण के महत्व को समझेंगी तो पूरे परिवार की सेहत स्वतः सुधरेगी। हम विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण जागरूकता को बढ़ावा दें। उन्होंने उपस्थितों को पोषण, मोटे अनाज के लाभ और महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य की चर्चा की।

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि कुपोषण प्रभावित बच्चों को चिन्हित करें। कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने व उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोटे अनाज (मिलेट्स) को नियमित आहार का हिस्सा बनाएं ताकि कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारियों की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों का नियमित वजन मापें तथा उनके पोषण स्तर का ध्यान रखें। कुपोषित पाए जाने वाले बच्चों को पीएचसी/ सीएचसी व एमटीसी सेंटर पर रेफर करें तथा फॉलो —अप लें। एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वित ढंग से काम करें तथा सामाजिक स्तर पर पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाएं। इसी के साथ फील्ड में गंभीर बीमारियों के बारे में सूचना आदि प्राप्त होने पर तुरंत अधिकारियों के संज्ञान में लाएं।
उन्होंने सक्षम आंगनबाड़ी, आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत व सुधार कार्य, पोर्टल व डाटा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।
आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पोषण माह अंतर्गत की गई गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने थीम आधारित गतिविधियों अनुसार रंगोली बनाई।
इस दौरान अतिथियों ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों को अन्नप्राशन करवाया। इस अवसर पर विभाग द्वारा दिए जाने वाले पोषाहार से तैयार विभिन्न व्यंजनों की पौष्टिक आहार प्रदर्शनी भी लगाई गई।
पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एनएनएम कार्मिकों को प्रशस्ति — पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सीडीपीओ सीमा गहलोत, प्रियंका, चन्द्रकला शर्मा, सरोज नायक, पवन कुमार शर्मा, निखिल कुमार महर्षि, मुस्तकीम खान, माया सरावग आदि उपस्थित थे। संचालन ज्योति वर्मा एवं शीतल बत्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *