-पीड़ित ने आरोपी से बाजरे के रूपये मांगे तो किया था हमला
छोटीखाटू। खुनखुना थाना पुलिस ने जान से मारने के प्रयास के एक मामले में तीन आरोपीयों को गिरफतार किया है। यह कारवाइ थानाप्रभारी देवीलाल विश्नोई के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार पीड़ित दौलत सिंह पुत्र सुमेर सिंह (57) निवासी आजड़ोली ने थाना खुनखुना में 1 नवम्बर को रिपोर्ट दी थी कि वह अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी रास्ते में जगदीश सिंह से बाजरे के रूपये मांगे। इस आरोपी ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। दौलत सिंह जब घर लौटा, तो थोड़ी देर बाद जगदीश सिंह, विक्रम सिंह व सुखवीर सिंह घर में घुसकर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर दातार सिंह और राघवेन्द्र सिंहके बीच बचाव कर छुड़ाया। बाद में पीड़ित जब धर्मपालसिंह की गाड़ी से इलाज के लिए तोषीणा अस्पताल जा रहा था तो कुंवरपाल सिंह लाला, मोहित सिंह, गजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, जगदीश सिंह, राजेश सैनी चिराणा, लाल सिंह बादशाह चिराणा सहित अन्य लोगो ने गाड़ियो से पीछा कर दौलत सिंह की गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे वाहन पलट गया। गाड़ी से बाहर निकलते ही आरोपियों ने तलवार और लोहे की पाइपों से हमला कर दिया। शोर सुनकर थेबड़ी गांव के ग्रामीण मौके पर पंहुचे और हमलावरों से बचाया।
तानों आरोपी झुंझुनू से दबोचे गए- पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए तीन आरोपियों लाल सिंह निवासी खारी मोदी की ढ़ाणी, राहुल शेखावत निवासी चिराणा, राजेश सैनी निवासी चिराणा, पुलिस थाना गोठड़ा को झुंझूनूं से पूछताछ के बाद गिरफतार किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों में लगातार दबिश दे रही है। खुनखुना थाना पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया – मुलजिम राहुल उर्फ मोहित शेखावत पर अलग अलग थानो 6 मुकदमे दर्ज, मुलजिम लाल सिंह उर्फ लाल बादशाह पर अलग अलग थानों 6 मुकदमें दर्ज, मुलजिम राजेश सैनी उर्फ राजेश चिरानीया पर अलग अलग थानों 5 मुकदमें दर्ज है। पुलिस के अनुसार पूर्व आपराधियों का रिकॉर्ड पुलिस थानों में दर्ज है किसी अपराधि पर 6-6 ओर किसी पर 5 मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम में थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई, राजुराम, रामकिशोर, मुकेश कुमार, गिरधारीलाल, राधेश्याम रहे।

छोटीखाटू। : खुनखुना पुलिस ने जानलेवा हमले के तीन आरोपी किए गिरफतार
ram


