चित्तौड़गढ़ में दिखेगी स्वदेशी संस्कृति, आयुर्वेद और लोक कला की झलक

ram

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का भव्य आयोजन अब 23 से 28 दिसम्बर तक किया जाएगा। पूर्व में लगातार हुई बारिश के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। नई तिथियों की घोषणा करते हुए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने महोत्सव को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में महोत्सव की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी दौरान राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का आधिकारिक पोस्टर का विमोचन सांसद सी.पी. जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा किया गया।

सांसद सी.पी.जोशी ने कहा कि यह महोत्सव सरकार के मार्गदर्शन और जिला प्रशासन के सहयोग से संभव हो पा रहा है। स्वदेशी उत्पाद, स्वदेशी संस्कृति, स्वदेशी अर्थव्यवस्था और स्वदेशी भाषा का जो अनूठा संगम यहां देखने को मिलेगा, वह भारत की असली आत्मा को दर्शाता है। सांसद जोशी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले कलाकार अपनी लोक कलाओं, नृत्य-गीत और परंपराओं से इस आयोजन को विशेष बनाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव से स्थानीय कारीगरों, लघु उद्योगों और स्वदेशी उत्पादों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा वहीं महोत्सव में लगने वाला विशाल आयुर्वेद एवं पंचकर्म मेला प्रमुख आकर्षण रहेगा, जहां पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा।

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी सोच और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना से प्रेरित है। स्वदेशी को बढ़ावा देना केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने जिले के सभी आमजन, जनप्रतिनिधियों, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वैच्छिक संगठनों से अपील की कि वे इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि यह महोत्सव न केवल जिले के सांस्कृतिक परिदृश्य को ऊर्जा प्रदान करेगा, बल्कि स्वदेशी उत्पादों एवं परंपराओं को राष्ट्रीय मंच भी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि छह दिवसीय इस आयोजन में देशभर के कारीगर, कलाकार, स्वदेशी उद्यमी और आयुर्वेद विशेषज्ञ भाग लेंगे।

महोत्सव के माध्यम से चित्तौड़गढ़ आगामी दिनों में देशभर के कलाकारों, कारीगरों और पर्यटकों का केंद्र बनने जा रहा है। जिला प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, आवागमन, प्रदर्शनी क्षेत्र, सांस्कृतिक मंच के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि आगंतुकों को सुगम और समृद्ध अनुभव मिल सके।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन प्रभा गौतम, एडीएम भू.अ. रामचन्द्र खटीक जिला परिषद् के एसीईओ राकेश पुरोहित, जिला उद्योग केन्द्र के राहुल देव सिंह सहित विभिन्न जिलाधिकारी, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *