चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक की अध्यक्षता में विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों, संपर्क पोर्टल एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।पाठक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविरों में राज्य सरकार की मंशा अनुसार पात्र वंचित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला, उपखंड एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी शिविरों में नियमित रूप से उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करें।उन्होंने कहा कि शिविरों से पूर्व प्री-कैंप आयोजित कर पात्र वंचितों की पहचान सुनिश्चित की जाए, ताकि सही लाभार्थियों तक योजनाएं पहुंच सकें। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम एवं ब्लॉक स्तर के कार्मिकों को समुचित प्रक्रिया की जानकारी देकर कार्यों में समन्वय सुनिश्चित किया जाए।
चित्तौड़गढ़: अंत्योदय शिविरों में पात्र वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता – सीईओ पाठक
ram


