चित्तौड़गढ़: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा – 2025

ram

-ग्राम पंचायत बस्सी में शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों को मिला त्वरित राहत व योजनाओं का लाभ
चित्तौड़गढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत बस्सी में बहुविभागीय प्रशासनिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान किया गया। शिविर में बस्सी निवासी मांगीलाल खटीक अपनी एक माह की पोत्री दिव्यांशी को लेकर पहुंचे और बताया कि उनके पुत्र की मृत्यु हो चुकी है तथा बहू बच्ची को छोड़कर नाते चली गई। वृद्ध मांगीलाल के लिए बच्ची का पालन-पोषण एक बड़ी चुनौती बन गया था। इस पर समाज कल्याण विभाग एवं ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा ‘पालनहार योजना’ के अंतर्गत तत्परता से कार्यवाही कर मांगीलाल के खाते में प्रतिमाह ₹1500/- की सहायता स्वीकृत की गई, जिससे बालिका के भरण-पोषण में कोई कठिनाई नहीं होगी। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 33 केवी विद्युत लाइन के तार जो सात भाईयों की झोपड़ी के पास खतरनाक स्थिति में नीचे लटक रहे थे, वहां बड़ा खंभा लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से लाइन की ऊंचाई बढ़ाई गई। ग्राम पंचायत बस्सी की लीला बाई कंजर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास पूर्ण कर आवंटित किया गया। स्वामित्व योजना के अंतर्गत 46 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए। वहीं, बस्सी-सोनगर के पुराने रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ता पुनः बहाल किया गया। शिविर के दौरान सभी विभागों द्वारा आमजन के कार्य प्राथमिकता से कर त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बीनू देवल, खाद्य एवं रसद विभाग से सुमन तिवाड़ी, प्रधान देवेंद्र कंवर, तहसीलदार गजराज मीणा, विकास अधिकारी समुन्द्र सिंह, प्रशासक प्रेमचंद भौई, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरिशचंद्र सिंह, कालू व्यास, देवीलाल सेन, विनोद गहलोत, देवेंद्र सिंह, गुलाम नबी, जगदीश गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *