चित्तौड़गढ़ : चैनपुरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित निस्तारण

ram

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार बड़ीसादड़ी उपखण्ड की चैनपुरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम की अध्यक्षता में किया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं व परिवाद प्रस्तुत किए जिनमें खेत तक पहुँचने के रास्ते की समस्या, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाना, प्राथमिक विद्यालय को पुनः चालू करवाना, गाँव में पेयजल संकट सहित कुल 28 परिवाद सामने आए। इनमें से कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान की कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। चौपाल में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। चौपाल में ग्राम के मेधावी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया जिन्होंने शैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ग्राम का नाम रोशन किया। इस पहल से विद्यार्थियों और युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार मीना, तहसीलदार पंकज कुमार, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रशासक कैलाश मीणा, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *