चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार गुरुवार को नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा उपयोग की जा रही प्रतिबंधित पॉलिथीन थैलियों को जब्त किया। अभियान के दौरान कुल 200 किलो पॉलिथीन जब्त की गई तथा ₹12,800 का जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक तथा परिषद का अतिक्रमण निरोधक दल उपस्थित रहा। नगर परिषद प्रशासन ने आमजन एवं व्यापारियों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण एवं शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में सहयोग करते हुए प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग न करें।

चित्तौड़गढ़ : नगर परिषद का पॉलिथीन जप्ती अभियान जारी, 200 किलो पॉलिथीन जब्त, ₹12,800 का जुर्माना वसूला
ram