चित्तौड़गढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ जिला नई गति और पारदर्शिता के साथ उल्लेखनीय प्रगति दर्ज कर रहा है। जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ पूरी तत्परता के साथ फील्ड पर सक्रिय हैं। जिले के 14 लाख मतदाताओं में से अब तक 9 लाख 50 हजार से अधिक गणना पत्र ऑनलाइन अपलोड किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन अब 100 प्रतिशत लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने मतदाताओं से गणना पत्र को शीघ्र भरकर बीएलओं को देने की अपील की है ताकि समयबद्ध तरीके से इस कार्य को पूर्ण किया जा सके। प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के कम मतदाता संख्या वाले बूथों का निरीक्षण कर कार्य की वास्तविक प्रगति का आंकलन किया। कपासन, राशमी और बड़ीसादड़ी में उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों और अन्य प्रशासनिक कार्मिकों ने समीक्षा बैठकों के माध्यम से कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
जागरूकता अभियान से बढ़ा सहभागिता का दायरा
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम, स्कूल, कॉलेज जागरूकता, स्थानीय रेडियो प्रसारण, सोशल मीडिया कैंपेन, व्हाट्सऐप समूहों, पंचायत स्तर की बैठकों तथा मोहल्ला-वार सूचना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विशेष जोर वृद्धजन, दिव्यांगजन, प्रवासी मजदूरों, अशिक्षित मतदाताओं और पीवीटीजी समुदायों पर दिया जा रहा है ताकि कोई भी नागरिक तकनीकी या सामाजिक कारणों से मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
निंबाहेड़ा विधानसभा आगे, 72 प्रतिशत काम हुआ अपलोड
डीईओ आलोक रंजन ने बताया कि एसआईआर – 2026 के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ और नियुक्त कार्मिक जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। पिछले 18 दिनों में जिले में 65 प्रतिशत से अधिक गणना पत्रों का ऑनलाइन होना प्रशासन और फील्ड टीमों की उल्लेखनीय उपलब्धि है।
जिले में निंबाहेड़ा विधानसभा 72 प्रतिशत से अधिक गणना पत्र अपलोड कर प्रथम स्थान पर है। डीईओ ने सभी ईआरओ को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन एसआईआर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें, बीएलओ और फील्ड कार्मिकों से निरंतर संवाद बनाए रखें, कार्य में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान करें और आवश्यकता पड़ने पर वालेंटियर्स की सहायता लें।



