चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की मंशा एवं आयोजना विभाग के निर्देशानुसार जिले में सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals – SDG) 2030 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रगति की निरंतर समीक्षा हेतु जिला स्तर पर एस.डी.जी. क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक 08 जुलाई 2025 (मंगलवार) को प्रातः 11.00 बजे जिला परिषद, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर एवं जिला एस.डी.जी. मॉनिटरिंग समिति के अध्यक्ष आलोक रंजन करेंगे। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जिले के लिए District Indicator Framework (DIF) 2025 तैयार किया जा रहा है, जिसमें 17 गोल्स, 169 टारगेट्स एवं 226 संकेतकों को सम्मिलित किया गया है। इन्हीं संकेतकों के आधार पर जिले की SDG स्टेटस रिपोर्ट 2025 तैयार की जानी है।

चित्तौड़गढ़ : सतत विकास लक्ष्य (SDG) 2030 की प्रगति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन 8 को
ram