चित्तौड़गढ़ : पीण्ड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल

ram

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार रात्रि को बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र की पीण्ड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही तथा आमजन द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया। जिला कलक्टर ने अधिकांश प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए ग्रामीणजनों को राहत पहुंचाई।

महिलाओं एवं कृषकों से जुड़े प्रकरणों का तत्काल समाधान
रात्रि चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत पीण्ड की परित्यक्ता कैलाशी बाई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर रंजन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, जिस पर परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का आवेदन तत्काल स्वीकृत किया गया। इससे उपस्थित ग्रामीणों में जिला प्रशासन की संवेदनशीलता के प्रति विश्वास और बढ़ा।

इसी प्रकार एक कृषक द्वारा खेतों में विद्युत तारों के ढीले होने की शिकायत प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण करें। निगम अधिकारियों ने शुक्रवार प्रातः तक तारों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

मंगला पशु बीमा योजना में त्वरित कार्यवाही
ग्रामवासी देवीलाल पुत्र भंवरलाल जणवा ने परिवाद देकर बताया कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद पॉलिसी जारी नहीं की गई। इस पर जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को एसआईपीएफ से तत्काल संपर्क कर बीमा पॉलिसी जारी करने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा मौके पर ही सर्वे कर बीमा पॉलिसी जारी की गई, जिससे संबंधित लाभार्थी को तत्काल राहत मिली।

रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 28 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इनमें राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, विद्युत, पशुपालन, मनरेगा, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा पंचायती राज विभागों से संबंधित मामले प्रमुख रहे। जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में प्राथमिकता से किया जाए, ताकि किसी भी नागरिक को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, तहसीलदार पंकज कुमार, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला समूह प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *