जयपुर। प्रदेश में उन्नत कृषि तकनीकों के विस्तार, नवाचारों को बढ़ावा देने एवं प्रगतिशील कृषकों की प्रेरणादायक पहल का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के उद्देश्य से कृषि एवं उद्यानिकी आयुक्त सु चिन्मयी गोपाल ने दो दिवसीय दौरे के दौरान चित्तौड़गढ़ में सीताफल उत्कृष्ट केंद्र एवं प्रगतिशील कृषकों के खेतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक तकनीकों से की जा रही खेती, विविध फसलों के संयोजन और कृषि आधारित इकाइयों का गहन निरीक्षण कर प्रगतिशील कृषकों की सराहना की। सु चिन्मयी गोपाल ने सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र में सीताफल बगीचा, शेडनेट हाउस, इन्सेक्टनेट हाउस, प्राईमरी नर्सरी एवं सीताफल प्रसंसकरण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। आयुक्त कृषि प्रसंस्कृत उत्पाद से बहुत प्रभावित हुई एवं इसको और सीताफल उत्पादक कृषकों को भी सीताफल प्रसंस्करण कर अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया।
चित्तौड़गढ़ : कृषि एवं उद्यानिकी आयुक्त ने किया प्रगतिशील कृषकों की उन्नत खेती का निरीक्षण, नवाचारों की सराहना की
ram


