चीन ने फिलिस्तीन के लोगों को अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस की अग्रिम बधाई दी

ram

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फिलिस्तीन के लोगों को अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (इंटरनेशनल सॉलिडैरिटी डे) की अग्रिम की बधाई दी। संयुक्त राष्ट्र में हर साल 29 नवंबर को फिलिस्तीन के नागरिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस मनाने की परंपरा है। शी ने मंगलवार को अपना बधाई संदेश संयुक्त राष्ट्र की बैठक के लिए भेजा है।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया है कि शी ने बधाई संदेश ने कहा कि फिलिस्तीन का मुद्दा मध्य पूर्व संकट के दिल में है। क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए फिलिस्तीन के मुद्दे को निष्पक्षता के साथ सुलझाने की जरूर है। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा हालात में वैश्विक समुदाय को आम सहमति बनानी चाहिए। गाजा में स्थायी संघर्ष विराम की जरूरत है।

शी ने कहा कि वह “फिलिस्तीन पर फिलिस्तीनी राज करें” के सिद्धांत के समर्थक हैं। उन्होंने गाजा में मानवीय हालात को तेजी से सुधारने और फिलिस्तीनी लोगों की तकलीफ कम करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि फिलिस्तीनी मुद्दे के जल्द राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देने के लिए दो-राज्य समाधान की कोशिशों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होने के नाते चीन सदैव फिलिस्तीनी लोगों की मांग का समर्थन करता रहेगा। सनद रहे 1978 से 29 नवंबर को फिलिस्तीनी लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस मनाया जाता है। यह परिषद उस प्रतिबद्धता की याद दिलाता है, जिसमें फिलिस्तीन के बंटवारे पर प्रस्ताव को हर साल मनाने की बात कही गई थी। इसे पार्टिशन प्लान या रेजोल्यूशन 181 (II) के नाम से जाना जाता है। इसका मकसद एक अरब देश और एक यहूदी देश बनाना था। इसे 29 नवंबर 1947 को अपनाया गया। यह दिवस दुनिया का इस बात पर ध्यान खींचता है कि फिलिस्तीन का सवाल अभी भी सुलझा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *