महिला एशिया कप में चीन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-1 से हराया

ram

हांगझोउ। महिला एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारतीय महिला हॉकी टीम को गुरुवार को मेजबान चीन के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी। भारत की ओर से मुमताज खान (38′) ने एकमात्र गोल दागा, जबकि चीन की ओर से ज़ोउ मेइरॉन्ग (4′, 56′), चेन यांग (31′) और तान जिनझुआंग (47′) ने गोल किए।
मैच की शुरुआत तेज़ रफ्तार रही और दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। चौथे मिनट में चीन ने बढ़त बनाई जब भारतीय रक्षा से टकराकर आई गेंद को ज़ोउ मेइरॉन्ग ने रीबाउंड पर गोल में बदल दिया। भारत ने बराबरी की कोशिशें जारी रखीं और 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया, लेकिन उसे गोल में बदलने में नाकाम रहे।

दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने मौके बनाए, लेकिन गोल नहीं कर पाईं। हाफ टाइम तक स्कोर 0-1 रहा। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत की गलती से चीन को आसान गोल मिला, जब चेन यांग (31′) ने मौके का फायदा उठाकर स्कोर 0-2 कर दिया। हालांकि, 38वें मिनट में मुमताज खान ने शानदार फील्ड गोल कर भारत को वापसी दिलाई। लालरेमसियामी के पास पर उन्होंने सर्कल के किनारे से बैकहैंड शॉट लगाया जो सीधा गोल में जा लगा।

चौथे क्वार्टर में चीन ने मैच पर पूरा दबदबा बना लिया। 47वें मिनट में तान जिनझुआंग ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और स्कोर 1-3 कर दिया। इसके बाद 56वें मिनट में ज़ोउ मेइरॉन्ग ने अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल दागकर चीन की जीत पक्की कर दी।

इस जीत के साथ चीन फाइनल में पहुंच गया। भारत अब अपने अगले सुपर-4 मुकाबले में 12 सितम्बर को जापान से भिड़ेगा और जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगा, जहां उसका सामना फिर से चीन से हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *