आलनियावास। कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के गांवो में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय झंडा लहराया गया। कस्बे की पीएम स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान सरपंच पुष्पादेवी शर्मा ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति सांस्कृतिक तराने पेश किए। बाल विवाह पर अभिनय प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं ने अतिथियों से वाह वाही लूटी। विद्यालयों में खेलकूद स्काउट सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पारितोषिक भेंट किए गए। भामाशाहों के द्वारा अच्छे अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी ब्रह्मदेव शर्मा टीकमचंद लूना प्रधानाचार्य करमाराम लक्ष्मण राम महेंद्र झाला डॉक्टर कलीम अशरफ वार्ड पंच जितेंद्र गोड घनश्याम सैनी एडवोकेट गजेंद्र पंवार विजय कुमार प्रजापत जितेंद्र तंबोली सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बच्चों ने पेश किए देशभक्ति तराने
ram