प्रतापगढ़। स्टेट लेवल स्किल एग्जिबिशन कम कंपटीशन 2024-25 जयपुर में आयोजित हुआ, जिसमें प्रतापगढ़ जिले से 8 विद्यार्थियों के दल ने भाग लिया। माननीय शिक्षा स्वयं बच्चों का उत्साह वर्धन हेतु उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक महेश चंद्र आमेटा, सहायक परियोजना समन्वय विकास भालोठिया तथा कार्यक्रम अधिकारी शालिनी व्यास ने दल को कंपटीशन में भाग लेने हेतु हरी झंडी देकर अनुमति प्रदान की।
दल का प्रतिनिधित्व एस्कॉर्ट टीचर के रूप में वरिष्ठ अध्यापक रवि कुमार साहू एवं अध्यापिका यशोदा साहू ने किया। इस कंपटीशन में सभी जिलों के 16 ट्रेड में 350 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें योगेश टांक GSSS मनोहरगढ़ ने कंस्ट्रक्शन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रिटेल ट्रेड में दिव्यांशी पंचाल GSSS मांडवी धरियावद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
आईटी ट्रेड में कुबेर सिंह राठौर महात्मा गांधी GSSS लोहारिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कंस्ट्रक्शन ट्रेड में प्रथम स्थान पर रहे योगेश टांक ने हाइड्रोलिक ब्रिज मॉड्यूल प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य यातायात को सुगम और भीड़ -भाड़ की समस्या को कम करना है। द्वितीय स्थान पर रही रिटेल ट्रेड में दिव्यांशी पंचाल शॉपिंग मॉल पर अपना मॉड्यूल प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य ग्राहकों को सारी सुविधा एक जगह सर्व सुलभ हो जाए तथा आईटी ट्रेड में तृतीय स्थान पर रहे कुबेर सिंह राठौड़ ने सौरमंडल ऑब्जर्वेटरी का मोडल प्रस्तुत किया।