नारायणपुर। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा बाल अधिकारों, नेतृत्व विकास और शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित बचपन उत्सव का समापन भव्य सम्मान समारोह सरसा माता मंदिर, गोलाकाबास में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 90 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीना ने कहा कैलाश सत्यार्थी ने लाखों बच्चों को शोषण से मुक्ति दिलाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। उनके वैश्विक करुणा के प्रयास दुनिया को बदलने की दिशा में सराहनीय कदम हैं। हमें भी उनके जैसे जातिवाद को खत्म करने के लिए अपने नाम के आगे सत्यार्थी जोड़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्रीय बाल सरपंच टेरेसा सकरवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बाल श्रम और शोषण के खिलाफ लड़ाई में बच्चों को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस समारोह में सेवानिवृत्त उपप्रधानाचार्य रामशरण मीना, पूर्व सरपंच बजरंग मीना, समाजसेवी रूपेश गोयल ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की।कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के जिला समन्वयक अरबिंद कुमार ने बताया कि बाल मित्र ग्राम पहल के माध्यम से न केवल बच्चों को शिक्षा बल्कि नेतृत्व क्षमता और सामुदायिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बचपन उत्सव के दौरान बच्चों ने पेंटिंग, निबंध लेखन, भाषण, और खेल जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विजेता बच्चों को सम्मान पत्र और शील्ड देकर उनकी उपलब्धियों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विजेता लोगो एवं स्टेक होल्डर्स समूहों के अलावा बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बच्चों की प्रतिभा निखारने में बचपन उत्सव बना प्रेरणा स्रोत : विधायक मीणा
ram


