मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने नवनिर्माणाधीन जालोर रेलवे स्टेशन का किया अवलोकन

ram

जालोर। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने रविवार को नवनिर्माणाधीन जालोर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर स्टेशन के प्रवेश द्वार व निकास के मार्ग अलग-अलग किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन के समीप शहीद स्मारक के बाई ओर व दाई ओर अलग-अलग सड़क मार्ग द्वारा प्रवेश द्वार एवं निकास मार्ग अलग-अलग किए जाने के संबंध मंे शीघ्र कार्यवाही किए जाने की बात कही। उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर लगी भीनमाल की जूती स्टॉल सहित रेलवे स्टेशन की स्वच्छता एवं विकास के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार व रेलवे मंत्रालय द्वारा देशभर में चयनित आदर्श स्टेशनों में जालोर रेलवे स्टेशन का भी विकास कार्य प्रगतिरत है। रेलवे स्टेशन के अवलोकन के दौरान स्टेशन अधीक्षक दिनेश मीणा, जे.पी.मीणा, स्टेशन मास्टर सुरेश पटेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *