मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान : जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

ram

जैसलमेर। राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत चल रहे जल संरक्षण व जल संचयन के निर्माण कार्यों का सोमवार को जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने पंचायत समिति सम के लाभान्वित गांव कोरियो के गांव का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग की विभागीय योजना पीएमकेएसवाई 2.0 के कार्य, जो मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत संपादित किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। जिसमें मुख्यतः एनीकट निर्माण, एमपीटी निर्माण, डब्ल्यूएचएस निर्माण एवं टांका निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यों का चयन व भराव क्षमता अच्छी है एवं समस्त कार्य जनोपयोगी है। इसके उपरान्त जिला कलक्टर ने सम्बंधित विभाग को निर्देश दिये कि जिले में एनीकट निर्माण व एमपीटी निर्माण/तालाब निर्माण के औ र कार्य चिन्ह्ति कर सम्पादित किये जावे। जिससे कि जिले में व्यर्थ बह रहे वर्षा जल का संग्रहण व भू-जल पुनर्भरण भी होगा, साथ ही ग्रामवासियों व मवेशियों के लिये पेजजल की उपलब्धता बनी रहेगी। इस दौरान जितेन्द्रसिंह सांदू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जैसलमेर व समुन्द्रसिंह अधिशाषी अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, जैसलमेर साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *