रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित एक दुकान पर चाय पीने रुके जहां पर उन्होंने आराम से बैठकर चाय पी, उसके बाद में कप को डस्टबिन में फेंका , उसके बाद खुद ने यूपीआई पेमेंट किया और उसके बाद में वहां मौजूद आमजन से मुलाकात करी।

मुख्यमंत्री का सादगी भरा पल
ram


