बारां। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024 कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद भवन प्रथम तल में 29 जून 2024 को होगा। कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे।
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की ओर से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिला रोजगार अधिकारी राकेश कुमार वर्मा को नोडल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कार्यक्रम को माननीय मुख्यमंत्री महोदय सम्बोधित करेंगे। इस दौरान राज्य के सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर इन नव नियुक्त कार्मिकों के साथ वर्चुअली उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र और स्वागत सेट प्रदान कर उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।