दौसा में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान

ram

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि नवनियुक्त सरकारी कार्मिक पूर्ण निष्ठा, लगन और ईमानदारी के साथ पूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर आमजन की सेवा करें और प्रदेश को आगे बढ़ाने में भागीदार बनें। चौधरी मंगलवार को दौसा जिले में ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’, ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान, पीएम आवास योजना-ग्रामीण एवं शिलान्यास-लोकार्पण के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान को ‘अग्रणी प्रदेश’ बनाने के लिए पूर्ण समर्पण भाव से दृढ़ प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में सरकारी कार्मिकों की महती भूमिका है। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों से राज्य के विकास में भागीदार बनने का आह्वान करते हुए कहा कि आप पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ ऎसा काम करें कि जहां पर भी पदस्थापित रहें, वहां की जनता से प्रशंसा पाएं।

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस भावना के साथ हमें सत्ता सौंपी थी, उस पर खरा उतरने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में 4 लाख पदों पर युवाओं को सरकारी नौकरी देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें प्रदेशभर में 8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।

नव नियुक्त कार्मिकों को दिए ‘वेलकम किट’
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार एवं अन्य अथितियों ने चुनिंदा नव नियुक्त कार्मिकों को ‘वेलकम किट’ प्रदान किए। कार्यक्रम में पशु चिकित्सक, एएनएम, शिक्षक एवं विभिन्न विभागों में लगे अनुकम्पा कार्मिकों सहित 213 नव नियुक्त कार्मिक उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवासों की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर कुसुम योजना कॉम्पोनेंट-सी के लाभार्थी एवं सफाई मित्र भी मौजूद थे।

दौसा जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित संभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने सफाई को अपना कर्तव्य मानते हुए अपने घर, कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा रखने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री का प्रेरणादायी उद्बोधन सुना—

राज्य स्तरीय समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री का प्रेरणादायी उद्बोधन को सुना। इस अवसर पर लालसोट विधायक रामविलास मीणा, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, महुआ विधायक राजेन्द्र मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *