मुख्यमंत्री की नागौर के कुचेरा में चुनावी सभा बिजली, पानी और रोजगार राज्य सरकार के तीन प्रमुख मिशन कांग्रेस ने युवाओं के सपनों पर डाला डाका, महिलाओं के सम्मान को किया छलनी : मुख्यमंत्री शर्मा

ram

नागौर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार 3 प्रमुख मिशन के साथ समर्पित होकर कार्य कर रही है। जनता को स्वच्छ पानी, पर्याप्त बिजली और युवाओं को रोजगार उपलबध करवाना सरकार का मुख्य ध्येय है। शर्मा शनिवार को खींवसर विधानसभा उप चुनाव के तहत नागौर के कुचेरा में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 महीनों के कार्यकाल में हमनें संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करने के लिए कार्य किया है। सरकार का गठन होते ही हमने पेपर लीक की जाचं के लिए एसआईटी तथा माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए एंटी गेंगस्टर फॉर्स का गठन किया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में लगभग 200 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह सरकार की सख्त कार्रवाई का ही नतीजा है कि पिछले 11 महीनों में एक भी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ।

पर्याप्त बिजली-पानी मिलने से किसान होगा समृद्ध और खुशहाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बिजली और पानी प्रमुख आवश्यकता होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमनें सरकार का गठन होते ही ईआरसीपी, यमुना जल समझौता करने के साथ ही उदयपुर की देवास परियोजना तथा माही बांध परियोजना को आगे बढ़ाने का काम किया है। इसी प्रकार बिजली के क्षेत्र में राज्य को वर्ष 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने तथा किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए हम विभिन्न एमओयू कर प्रदेश में ऊर्जा उत्पादक इकाईयां स्थापित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली उत्पादन का कोई भी प्रयास किए बिना महंगी दरों पर बिजली खरीदी और हमें विरासत में 90 हजार करोड़ रूपए का घाटा देकर गए। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के हितों की पूरी चिंता है। उन्हें पर्याप्त पानी और बिजली मिलेगी तो उत्पादन बढ़ेगा और हमारा किसान समृद्ध होगा। शर्मा ने कहा कि किसानों को खुशहाल बनाने के लिए हमारी सरकार ने उनकी सम्मान निधि तथा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया। इसके साथ ही प्रदेशभर में 22 हजार सौलर पंप भी स्थापित किए।

पांच साल में होंगी बम्पर भर्तियां, युवाओं को मिलेगा भरपूर रोजगार
शर्मा ने कहा कि हम हमारे युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम 5 साल में 4 लाख सरकारी नियुक्तियां करने के साथ निजी क्षेत्र में लगभग 6 लाख रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। इस प्रकार 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। शर्मा ने कहा कि इस वर्ष भी एक लाख सरकारी पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में राज्य सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, सफाईकर्मियों तथा वाहन चालकों की कुल 90 हजार नियुक्तियों का मार्ग प्रशस्त किया है।

उन्होंने कहा कि ये पद काफी समय से रिक्त पड़े थे। मगर पिछली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के बेरोजगारी के दर्द को नहीं समझा तथा इन भर्तियों पर नियुक्ति के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड का 2 वर्ष का भर्ती कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। युवा पूरी लगन के साथ परीक्षा की तैयारियों में जुट जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 से 11 दिसम्बर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन से राज्य में निवेश बढ़ेगा और नए उद्योग स्थापित होंगे। इससे प्रदेश आर्थिक रूप से समृद्ध तो बनेगा ही साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

कांगे्रस ने किया भ्रष्टाचार, युवाओं के सपनों पर डाका डाला
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 5 साल के कार्यकाल में सिर्फ कुशासन और भ्रष्टाचार ही किया। चाहे महंगी बिजली खरीद हो, अवैध खनन हो या जल जीवन मिशन हो, सब में जनता के खून-पसीने की कमाई को उन्होंने लूटा है। कांगे्रस ने अपने 5 साल के कुशासन में युवाओं के सपनों पर डाका डाला, महिलाओं के सम्मान को छलनी किया, अपराधियों के हौसलें बुलंद किए और धार्मिक उन्माद को फैलाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान बेनीवाल को भी इसका जवाब देना चाहिए कि ऐसी कांग्रेस के साथ वे किस स्वार्थ से गठबंधन करके चुनाव लड़े थे। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल आरोप लगाते हैं कि मुख्यमंत्री बार-बार यात्राएं करते रहते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि राज्य में निवेश लाने तथा जनहित की योजनाओं से जुड़े समझौतों के लिए मुझे चाहे जितनी भी यात्राएं करनी पड़े, मैं करूंगा, क्योंकि प्यासे को ही कुंए के पास जाना पड़ता है।

राज्य बजट में खींवसर विधानसभा को मिली ढेर सारी सौगातें
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चैधरी चरणसिंह कहा करते थे कि जब तक राज्य की नीतियों में किसान प्रतिनिधियों की भागीदारी नहीं होगी तब तक किसानों और मेहनतकश मजदूरों का भला नहीं हो सकता। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा का जिक्र करते हुए कहा कि डांगा हमेशा नागौर और खींवसर की जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। उनकी सादगी, जनता से जुड़ाव और मिलनसार व्यक्तित्व अनूठा है। वे जब भी मुझसे मिलते हैं हमेशा नागौर जिले और खींवसर विधानसभा क्षेत्र के विकास की ही चर्चा करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डांगा के प्रयासों का ही परिणाम है कि राज्य बजट में भी खींवसर विधानसभा क्षेत्र को ढेर सारी सौगातें मिली हैं। उन्होंने जनता से डांगा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। जनसभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री सुरेश रावत, गजेन्द्र सिंह खींवसर, झाबर सिंह खर्रा, मती मंजू बाघमार, के के विश्नोई, विजय चैधरी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चैधरी, अनुसूचित जाति आयोग के चैयरमेन राजेन्द्र नायक, विधायक केसाराम, लक्ष्मण कलरू, नागौर जिला प्रमुख भागीरथ राम, पूर्व सांसद मती ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल, सहित पार्टी पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *