मुख्यमंत्री ने 88 लाख पेंशनर्स के खातों में की 1037 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित

ram

सवाई माधोपुर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण कार्यक्रम व लाभार्थी उत्सव सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडोटोरियम में हुआ।
झुन्झुनू में आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी पेंशन उत्सव समारोह में वीसी के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 88 लाख से अधिक पेंशनर्स के खातों में डीबीटी के माध्यम से 1037 करोड़ रूपये से अधिक की राशि बटन दबाकर हस्तांतरित की। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व गरीब को गणेश मानकर सेवा करने वाले मुख्यमंत्री ने पेंशन राशि 1 हजार रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1150 रूपये प्रतिमाह करने की जो घोषणा की थी उसे साकार कर प्रदेश के 88 लाख पेंशनर्स को तोहफा दिया है।
इस दौरान समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत ने की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 6 माह के कार्यकाल में पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की जनता को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए ईआरसीपी योजना का शुभारंभ कर संवेदनशीलता व दूरदर्शिता का परिचय दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत लाभार्थियों की पेंशन राशि को 1 हजार रूपये प्रतिमाह से 1150 रूपये प्रतिमाह बढ़ाकर गरीब के कल्याण का कार्य किया है। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी सीधे उनके खातों में पहुंचाने की कृतसंकल्पिता जाहिर की है। बिजली की समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिए डेढ़ लाख करोड़ का एमओयू भी सरकार ने किया है। इसके साथ-साथ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्य में डबल इंजन की सरकार गरीब का जीवन स्तर सुधारने का हर संभव प्रयास कर रही है। माताओं व बहिनों को उज्ज्वला गैस योजना के माध्यम से लकड़ी से खाना बनाने से होने वाली धुंआ से राहत प्रदान की है। वहीं 14 करोड़ नए स्वच्छ शौचालय बनाकर माताओं व बहिनों की इज्जत व सम्मान के लिए अनूठा कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश व जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण संवेदनशीलता व तत्परता के साथ कार्य करेंगे।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, एसडीएम अनिल चौधरी, प्रधान नरेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, पूर्व विधायक हंसराज शर्मा, पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरी शंकर मीना, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *