मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- हिमाचल के हितों की रक्षा करने में नाकाम रहे जयराम ठाकुर

ram

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर राज्य के हितों की रक्षा करने में नाकाम रहे हैं। सुक्खू ने कहा, “मुख्यमंत्री रहते हुए भी वह (जयराम) केंद्र सरकार के समक्ष राज्य का पक्ष मजबूती से नहीं रख सके, अब नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाने में भी वह पूरी तरह विफल हो गये हैं।”

उन्होंने कहा, “जब केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई तो वह एक शब्द नहीं बोले। प्राकृतिक आपदा के दौरान वह केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग भी नहीं कर सके।” नादौन के सेरा में पत्रकारों के एक समूह से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता ठाकुर को राजनीतिक बयानों की प्रतिक्रिया से परेशान नहीं होना चाहिए।

सुक्खू ने कहा, “किसी ने भी कंगना (रनौत) पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है जैसा कि उन्होंने आरोप लगाया है। कंगना हिमाचल प्रदेश की बेटी हैं और उनके पिता कांग्रेस के महासचिव रहे हैं।” उन्होंने कहा, “जयराम ठाकुर को समझना चाहिए कि जब उनकी ओर से कोई बयान आएगा तो उसका जवाब भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *