मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने नव चयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र के रूप में दी बड़ी सौगात

ram

बारां। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024 के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जयपुर में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कार्मिकों से माननीय मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से संवाद भी किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद भवन प्रथम तल पर आयोजित हुआ। जिले में कुल नवचयनित कार्मिक 385 है। इनमें शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वन, गृह तथा कोऑपरेटिव विभाग सहित कुल 9 विभागों के कार्मिक सम्मिलित रहे। रोजगार विभाग द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से उनका पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के पश्चात इन्हें वेलकम किट दी गई। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोक सेवक के कर्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका दी गई। आमंत्रित युवाओं की नियुक्ति की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा समारोह के दौरान की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कार्मिकों ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक ललित मीणा, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, नंदलाल सुमन, महावीर नामा सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा, जिला रसद अधिकारी रजत विजयवर्गीय, बारां एसडीएम पूजा मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *