कोटा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को टोंक में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ के अवसर पर लाभार्थी करीब 65 लाख किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से एक क्लिक से 650 करोड़ रूपए की राशि हस्तांतरित की। इसमें कोटा जिले के 1 लाख 24 हजार 333 लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 12 करोड़ 43 लाख 33 हजार रूपये की किसान सम्मान निधि की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।
राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न जिलों के लाभार्थी किसानों के साथ मुख्यमंत्री ने सीधे संवाद किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने रविवार से की है। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान के खाते में दो-दो हजार रूपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को पहले से ही 6-6 हजार रूपए मिल रहे हैं। अब दो हजार रूपए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने से कुल 8 हजार रूपए किसानों के खातों में आएंगे और इस राशि से वे खाद-बीज की खरीद के साथ ही कृषि से जुड़े अन्य कार्य कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ का जिला स्तरीय कार्यक्रम कोटा के सिआम ऑडिटोरियम में हुआ। जहां कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, प्रधान जयवीर सिंह, कोटा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़, हेमंत निगम, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, कोटा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी बलविन्दर सिंह गिल सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं लाभार्थी किसान उपस्थित थे।
सियाम ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान मोडूलाल सहित अन्य किसानों को पौधा भेंटकर उनका सम्मान किया।
किसान मोडूलाल ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
कार्यक्रम में आए नौताणा के किसान मोडूलाल ने बताया कि खसरा नंबर गलत लिखे जाने के कारण उन्हें अपात्र बताय दिया गया था और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में की राशि उन्हें नहीं मिली थी। केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों के प्रयासों के बाद उन्हें एक साथ पूरी 16 किश्तों की राशि मिली एवं 18 जून को 17 वीं किश्त मिली जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक साथ 12 करोड़ किसानों के खातों में एक क्लिक से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की थी। पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर ही मुख्यममंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू करने एवं पात्र प्रत्येक किसान के खाते में दो-दो हजार रूपए हस्तांतरित करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस राशि से उन्हें खेती-किसानी में काफी मदद मिलेगी।