जयपुर। मुख्ययमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रदेश के 70 लाख से अधिक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लगभग 718 करोड़ की राशि हस्तानांतरित कर पांच दिवसीय पर्व दीपावली पर किसानों को सौगात दी है। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने शनिवार को नदबई भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त का हस्तांतरण कर किसानों को दीपावली पर्व पर सम्मान के साथ सौगात प्रदान की। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्य क्रम का आयोजन राजस्व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वी सी रूम में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को किए गए वादे को निभाते हुए बढ़ोतरी कर ₹3000 रूपये राशि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से भी दिया जा रहा है इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से प्रसारण किया गया जिसको सभी अधिकारियों एवं उपस्थित किसानों ने सुना। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने धनतेरस के अवसर पर किसान सम्मान निधि राशि हस्तानांतरित कर दी सौगात— राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
ram