मुख्यमंत्री ने 15 हजार से अधिक युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री ने कोटा की डेंटल तकनीशियन रंजना से किया संवाद

ram

कोटा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय समारोह शनिवार को नयापुरा स्थित सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने एमबीएस चिकित्सालय कोटा की डेन्टल तकनीशियन रंजना से सीधा संवाद किया। रंजना को राज्य सरकार से नियुक्ति पत्र मिलने पर मुख्यमंत्री ने बधाई दी। रंजना ने भी खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। महिला कार्मिक ने मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठाभाव एवं समर्पण से करेंगी। हर पात्र नागरिक को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सकारात्मक प्रयास करेंगी।
जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने नियुक्ति पाने वाले कार्मिकों को बधाई दी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। नवनियुक्त कार्मिक अपने दायित्वों का निष्ठा एवं समर्पण भाव से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त कार्मिक आने वाले समय में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिक को पहुँचाने में अपनी महती भूमिका निभाऐं।
ऊर्जा राज्य मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र
सिआम ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार उत्सव में प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने शिक्षा विभाग के प्रियंका, पूजा महावर, भवानी सिंह मीणा, नरेन्द्र मीणा, रविन्द्र गोचर, पूजा अग्रवाल को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, समाजसेवी राकेश जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, सहायक कलक्टर सपना कुमारी, उप निदेशक रोजगार मनोज कुमार पाठक, सीएमएचओ डाजगदीश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं 390 नवनियुक्ति कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *