कोटा। शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी ने 29 जून को होने वाले प्रथम ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के सफल आयोजन के लिए बैठक कर विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ने बताया कि 29 जून को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने बताया दिसंबर 2023 से अभी तक नवनियुक्त 382 कार्मिकों को मुख्यमंत्री सियाम ऑडिटोरियम में वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर उनको नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। बैठक में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग गजेंद्र सिंह, रोजगार विभाग, डीओआईटी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

29 जून को होगा ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ आयोजित
ram