मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव : जिला स्तर पर इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में हुआ आयोजन

ram

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े। जिला स्तरीय समारोह में 298 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंप गए, इनमें पुलिस विभाग में सर्वाधिक 125, चिकित्सा विभाग में 121 एवं शेष अन्य विभागों में भी नियुक्तियाँ मिली है।

राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नव नियुक्त 13 हज़ार से अधिक कार्मिको को नियुक्ति पत्र वितरित कर उनसे संवाद किया। इसके साथ ही लगभग 31 हज़ार करोड़ के 76 हज़ार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर से वर्चुअल संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने विधायक से कपासन विधानसभा में हुए कामों के बारे में पूछा। इस पर विधायक ने बताया कि उनकी विधानसभा में 1000 करोड़ से अधिक के काम हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बजट में विधानसभा को 450 करोड़ की सड़कों की सौगात दी है, जिससे युवाओं, मजदूरों, किसानो, व्यापारियों को सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विधायक से कहा कि वे सभी काम ठीक प्रकार से करवाए ताकि विधानसभा के भाई- बहनों, बुजुर्गों आदि को फायदा मिले।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने नव नियुक्त कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि रोजगार मिलना न केवल उस व्यक्ति बल्कि उसके परिवार के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोजगार के क्षेत्र में अनेक योजनाएं निकाली है, जिससे राजस्थान के सभी युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर खुले है। उन्होंने नव नियुक्त कार्मिकों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में रोजगार को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाए की है। बजट में चित्तौड़गढ़ को भी बहुत कुछ दिया गया है। कार्यक्रम में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई दी।

इस दौरान ज़िला कलक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने नव नियुक्त सभी कार्मिकों से कहा कि वे पूरी निष्ठा और तत्परता से आमजन की समस्याओं को सुने और उन्हें राहत पहुंचाएं।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, ओम प्रकाश शर्मा सहित अधिकारी एवं नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *