सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन एवं रोजगार सेवा निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के अन्तर्गत 29 जून को राज्य सरकार में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्त पत्र सौंपे जाएंगे। जिला रोजगार कार्यालय के उप निदेशक राजकुमार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 29 जून को रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडोटोरियम में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नवनियुक्त/नवचयनित कार्मिकों को वर्चुअल सम्बोधित एवं संवाद किया जाएगा। इस दौरान सवाई माधोपुर जिले में 250 नवचयनित कार्मिकों को कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का बधाई संदेश एवं लोक सेवकों के कर्Ÿाव्य दायित्व व अपेक्षाएं के संबंध में बुकलेट भी प्रदान की जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित कार्मिकों का कार्यक्रम स्थल पर पंजीयन भी किया जाएगा। राज्य के सभी सम्भागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर इन नवनियुक्त कार्मिकों के साथ कार्यक्रम में वर्चुअल उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र और स्वागत सेट प्रदान कर उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर के लिए उप क्षेत्र रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।