बहरोड़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को नीमराना पहूॅचे जहां से एएसआई सुरेंद्र सिंह चौधरी के पैतृक गांव माजरा काठ पहुंचकर एएसआई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी, बेटा-बेटी, माता-पिता से मुलाकात की। साथ ही परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। एएसआई की पत्नी सविता ने सीएम को ज्ञापन सौंप पति को शहीद का दर्जा देने, बेटे को नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी देने, बेटी को राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी देने की मांग की है। साथ ही सुरेंद्र सिंह की नौकरी के कार्यकाल तक पूरी सैलरी देने और उसके बाद नियम अनुसार पेंशन देने की मांग की। जिसके बाद सीएम भजनलाल ने एएसआई की पत्नी सविता चौधरी को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम माजरा काठ से रीको ऑफिस के लिए रवाना हो गए। जहां पर रीको में उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ वन मंत्री संजय शर्मा, विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, एसपी दुष्यंत राजन, बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव, जिला अध्यक्ष उमेद सिंह भाया, जिला उपाध्यक्ष कपिल वैद्य, तिजारा पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, किशनगढ़बास पूर्व विधायक रामहेत यादव सहित भाजपाई मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने माजरा काठ पहूॅचकर एएसआई को दी श्रद्धांजली
ram