मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेंशन राशि में की बढ़ोतरी, निभाया जनता से किया वादा

ram

-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से मिल रही जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता

झालावाड़। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आमजन को बेहतर से बेहतर सुविधाएं एवं योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। आमजन को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है।
क्या है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित ‘‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना” एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से देश में गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को आर्थिक सहायता देने का कार्य किया जाता है। यह योजना उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके माध्यम से प्राप्त धनराशि निर्धारित मानदंडों के अनुसार हर माह सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में (डीबीटी) हस्तांतरित की जाती है।
इन योजनाओं का मिलता है लाभ
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत राज्य सरकार की मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना सहित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है।
पेंशन राशि में की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अपने किए गए वादे को पूरा करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाते हुए अब 1150 रुपए कर दिया गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के करीब 88 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में करीब 1038 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण किया गया है।
झालावाड़ के करीब 2 लाख 37 हजार 651 लाभार्थियों को मिल रहा लाभ
झालावाड़ में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत करीब 2 लाख 37 हजार 651 लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। जिनमें से राज्य सरकार की मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना में 1 लाख 25 हजार 378, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना में 46 हजार 833, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में 24 हजार 794, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना में 14 हजार 42 सहित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 18 हजार 354, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 7 हजार 610 एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना में 640 पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *