जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘नमो प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया

ram

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में नमो प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए नवाचारों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं के आधार पर लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। इसमें मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, वोकल फोर लोकल, आत्मनिर्भर भारत सहित विभिन्न कार्यक्रम शामिल रहे। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर एवं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जैसे प्रधानमंत्री के अहम निर्णयों पर आधारित स्टॉल्स भी इस प्रदर्शनी में लगाई गईं। प्रदर्शनी में एक चित्रकार ने मुख्यमंत्री का चित्र भी बनाया। जवाहर कला केन्द्र में मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, युवा उद्यमियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत की। कार्यक्रम में ‘मोदी स्टोरी’ श्रृंखला के तहत विभिन्न जनप्रतिनिधियों के प्रधानमंत्री के साथ प्रेरणादायी अनुभवों पर आधारित शॉर्टफिल्म का प्रसारण किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *