धौलपुर। जिले के संभागीय स्तरीय आरोग्य मेले का आगाज़ मेला ग्राउंड में 7 फरवरी से हुआ है जो कि 10 फरवरी तक चलेगा। आरोग्य मेले के दूसरे दिन शनिवार को स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु जनसामान्य ने भारी रुचि दिखाई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए एन सोमनाथ शुक्रवार को मेले के भ्रमण हेतु पहुंचे। उन्होंने जनमानस से परंपरागत आयुष चिकित्सा पद्धतियों का लाभ लेने की अपील की। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव की छात्राओं ने भी यहां पहुंचकर आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक के चिकित्सा साथ–साथ अन्य विधा जैसे पंचकर्म, अग्निकर्म, प्रकृति परीक्षण आदि के बारे में लाभ प्राप्त किया।
अति.निदेशक आयुर्वेद सतीश लावनिया ने छात्राओं को मेले का भ्रमण कराया और विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु बहिरंग विभाग में रोगियों की जांच एवं चिकित्सा, आयुष चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी। मेला प्रभारी डॉ. रमाकांत मिश्रा ने आमजन से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आरोग्य मेले में पधारें एवं अपने परिवारजनों को स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। आरोग्य मेले में डा.मनोज कुमार शर्मा उपनिदेशक डा.राजवीर शर्मा, डॉ .मनीष दीक्षित, डा.निरंजन शर्मा, डा.विनोद गर्ग, डा.श्याम सिंह मीणा, डॉ.अनिल कुमार झा आदि उपस्थिति रहे। मेले में 3915 रोगियों को लाभान्वित किया गया। मेले में आरोग्य व्याख्यान मध्याह्न में 2 सत्रों में आयोजित किया गया। डा.हनुमान प्रसाद शर्मा उपनिदेशक सवाई माधोपुर एवं डा.इंदु शर्मा उपनिदेशक भरतपुर ने आरोग्य व्याख्यान दिए।



