मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने पदभार संभाला

ram

जोधपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने मंगलवार को जोधपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के पश्चात मिश्रा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में परिचयात्मक बैठक की एवं जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण कर आमजन को अधिकतम लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मिश्रा का स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि मिश्रा पूर्व में उत्तराखंड राज्य में उपखंड अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं। साथ ही उन्होंने नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण में संयुक्त सचिव के रूप में अतिरिक्त दायित्वों का भी निर्वहन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *