छोटीखाटू। राजकीय महाविद्यालय छोटीखाटू में 2025 – 26 के लिए कला संकाय (बीए) स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया । बड़ाकर 20 जून कर दी। डॉ. पयोद जोशी व उपप्राचार्य सुनील मीणा ने बताया कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 जून है। महाविद्यालय में नियमित प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन ई-मित्र के माध्यम से निर्धारित तिथि तक भर सकते हैं।

छोटीखाटू : छोटीखाटू महाविद्यालय के कला संकाय की प्रवेश प्रक्रिया बड़ाकर 20 जून कर दी
ram


