छोटीखाटू। शहर में धारीवाल एजुकेशन ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा संचालित प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय प्री-स्टार पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतिभा-सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 69वीं जिला-स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद भाटी ( सेवानिवृत्त हवलदार), विशिष्ट अतिथि श्वेता भंडारी पूजा सेठिया तथा अभिभावकों ने माँ दुर्गा व भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात परंपरानुसार सभी अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। मंच संचालक प्रताप सिंह चारण ने विद्यालय के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संबंधित जानकारी से अवगत करवाते हुए कहा कि ’69 वीं जिला-स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता’ में प्रीस्टार की बैडमिंटन टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल-प्रदर्शन के दम पर जिला-स्तर पर तृतीय स्थान हासिल करते हुए प्रीस्टार विद्यालय व छोटीखाटू क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है। हाल ही शिव (कुचामन) में संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम युग धारीवाल, पीयूष वैष्णव, जतिन सैनी, भव्य जोशी, पार्थ गोस्वामी ने बेहतरीन खेल-कौशल के बलबूते जिला-स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किया साथ ही युग धारीवाल ने भी इस प्रतियोगिता की ’एकल स्पर्धा’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। उन्होंने सबको अवगत करवाया कि इस प्रतियोगिता में ज़िलेभर से कुल 45 टीमों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें युग धारीवाल ने अपनी बेहतरीन कप्तानी व उम्दा खेल से प्री-स्टार की टीम को कांस्य पदक जितवाया। युग धारीवाल (बैडमिंटन) का उसकी अलहदा खेल-शैली के दम पर जोधपुर में आयोजित होने वाली राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए चयन हुआ है। इस राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में युग धारीवाल डीडवाना-कुचामन ज़िले की बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। साथ ही गर्वित भंडारी व गर्व गोस्वामी टेबल टेनिस का भी राज्य-स्तर हेतु चयन हुआ है, जो क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत हर्ष व गौरव का विषय है। इन सब खिलाड़ियों व विद्यालय के खेल-प्रशिक्षक रियाज अहमद शेख को उनके अतुलनीय योगदान हेतु प्रीस्टार विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण, प्रशस्ति-पत्र व स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों के अभिभावकों का भी साफ़ा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यालय के कई विद्यार्थियों द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों के मधुर गायन की प्रस्तुतियाँ दी गईं। मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद भाटी, श्वेता भंडारी व रवि धारीवाल ने अपने उद्बोधन द्वारा सभी खेल प्रतिभागियों का मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन करते हुए सभी खेल-प्रतिभागियों को बधाई व उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय की डायरेक्टर योगिता शर्मा ने सभी अतिथि-अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस अवसर पर संस्था निदेशक योगिता शर्मा, प्रधानाचार्य मोहित शर्मा, रवि धारीवाल, अमरसिंह राठौड़, संतोष मिश्रा, दीपचन्द बागड़ी, ओमप्रकाश जोशी, महावीर वैष्णव, नरेन्द्र पुरी गोस्वामी, अनिल कुमार जोशी, क्षेत्र से पधारे हुए कई अभिभावक तथा स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

छोटीखाटू : प्री-स्टार में आयोजित हुआ खेलकूद प्रतिभा-सम्मान समारोह
ram


