छोटीखाटू : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप चयन पर श्रवण का सम्मान किया

ram

छोटीखाटू। श्रवण ने एनटीए श्रेष्ठा 2025 परीक्षा में प्राप्त की ऑल इंडिया रैंक 521 व नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना में चयन हुआ। योजना में देश भर के सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को शामिल किया गया है जिसमें विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिल सके नागौर जिले के जायल ब्लॉक के ग्राम कुवाड खेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र श्रवण ने श्रेष्ठा (एनटीए श्रेष्ठा 2025) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए ऑल इंडिया रैंक 521 प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है प्रधानाध्यापक रामस्वरूप भाकर ने छात्र को माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्य विकास शर्मा, नरेंद्र वैष्णव, शंकर पुरी, कैलाश सैन, संजय सोनी और भारती मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *