छोटीखाटू। तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आयुर्वैदिक चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, राजकीय सामुदायिक केन्द्र और श्यामा मैडम के घर की तरफ बनी सड़क के मुख्य मार्ग पर बनी सड़क पर हमेशा बारिश होने पर पानी का भराव हो जाता है जिससे आम रास्ते पर विद्यालय के विद्यार्थियों और ग्रामीणों में जाने में दिक्कत होती और विद्यालय के बालिका और अन्य विद्यार्थियों के जूते और यूनिफॉर्म गंदे हो जाते है। सड़क के मुख्य मार्ग पर पानी ज्यादा होने पर सड़क पर बने विद्यालय में पानी भर जाता है और उसको निकालने के लिए विद्यालय के स्टाफ काफी मशक्कत कर बहार निकालते है। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों, स्टाफ और ग्रामीणों ने सड़क का सही निमार्ण करवाने का आग्रह किया।

छोटीखाटू : सड़क का लेवल में निमार्ण नही होने पड़ सड़क पानी का भराव, विद्यालय में पानी भराव
ram