छोटीखाटू। निकटवर्ती ग्राम पंचायत शेरानी भाबाद में मंगलवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अत्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे 10 नामातंरण एक बंटवारा व 40 विभिन्न प्रमाण पत्र बनाये गये। शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में तहसीलदार नरसिंह चारण, सरपंच शेर मोहम्मद शेरानी, विकास अधिकारी श्रवणराम, मंडल सदस्य प्रतिनिधि शेर मोहम्मद शेरानी, रामनिवास, पटवारी मनीष शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मोहनराम प्रजापत, कनिष्ठ अभियंता श्यामलाल विश्नोई, कृषि पर्यवेक्षक सुरेश कुमार यादव, रणजीत सिंह चारण उपस्थित रहे।

छोटीखाटू : शेरानी आबाद में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अत्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविर
ram


