छोटीखाटू। तहसील के निर्भयराम बाबा की पूण्यतिथि पर आयोजित मेले में रविवार रात्री मे भक्तगण बाबाजी की जिवित समाधि के दर्शन किये। इस अवसर भक्तगण जोत के दर्शन कर प्रसाद चढाया । रविवार रात्री में भक्तगण बगीची में लगी दुकाने व झुले का आन्नद लिया वही लगी व्यंजनो के दुकाने का आनन्द लिया। सोमवार को मेले में बारिस की वजह चहल पहल नही रही बाहरी व स्थानीय दुकानदारों को भीड़ नही होने पर नुकसान हुआ। आयोजन समिति के सदस्य ने बताया श्री निर्भय बाबा मेला प्रांगण में मेले में आये दर्शनार्थियों ने रविवार रात्रि में हिन्दी फिल्म एचडी प्रिन्ट में चलाई गई और आनंद लिया और मंगलवार रात्रि में मनोरंजन के लिए राजस्थानी लोक नाटय प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पीठाधीश्वर शंकर महाराज, निर्भय सेवा समिति और समस्त ग्रामीवासी के द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

छोटीखाटू निर्भयराम बाबा बगीची मेले मे सोमवार को बारिस के वजह से सुना रहा
ram