छोटीखाटू। छोटीखाटू और सांजू के धड़वा नाडा के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर लगने गिर गया। एम्बुलेंस की मदद से छोटीखाटू सीएचसी लाया गया वहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। मृतक के भाई परसा राम पुत्र अमरा राम ने बड़ीखाटू थाने में रिर्पोट दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया मेरे ताऊजी लड़का ओमप्रकाश पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी सांजू सोमवार सुबह 6 बजे अपने ग्राम सांजू से खींयाबास आ रहा था अपनी मोटर साईकिल से धड़वा नाडा के पास सामने से अज्ञात वाहन ने तेज गति व लापरवाही से गलत साइड मे आकर टक्कर मार दी तथा मौके से फरार हो गया। सुबह 7 बजे राहगीरों द्वारा सूचना मिली कि धड़वा नाडा में ओमप्रकाश का एक्सीडेन्ट हो गया है। हम परिवार वाले सहित घटना स्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस से बड़ी खाटू लेकर आये वहां डाक्टर नही होने पर छोटीखाटू सीएचसी लाये जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। मौके पर बड़ीखाटू थाना पुलिस, खुनखुना थाना पुलिस व छोटीखाटू पुलिस चौकी पुलिस पंहुचे और मृतक को मोर्चरी में रखवा गया। जहां सीएचसी इंचार्ज डॉ. देवेश सैनी ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया की यह मेरा एरिया नही है और मै बच्चों का डाक्टर हूं मै पोस्टमार्टम नही करूगां। पोस्टमार्टम नही होने पर परिवारजन बहुत परेशान हुए। परिवारजनों ने पोस्टमार्टम का इन्तजार कर ने लगे तीन चार घण्टे इन्तजार के दौरान पूर्व सरपंच कल्याण सिंह राठौड़ मौके पर पंहुचे कर डॉक्टर से बात की मना करने पर पूर्व सरपंच कल्याण सिंह राठौड़ ने सीएमएचओ को फोन किया और बात कर कठौती हॉस्पिटल से डॉक्टर सुरेन्द्र डिडेल को बुलवाया और मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और पुलिस ने शव को परिवारजनों को सूरपद किया। सीएमएचओ ने फोन पर कहा आज पहले वाला इन्चार्ज वापिस आ जायेगा और उसको वापिस चार्ज दे दिया जायेगा। ग्रामीणों ने कहा आज छोटीखाटू का अस्पताल तहसील का बड़ा अस्पताल है मौके पर डाक्टर पोस्टमार्टम नही कर सकते और बोलते मेरा एरिया नही है और मै बच्चों का डाक्टर हू जब डाक्टर बात करने का भी ध्यान नही रखता। अस्पताल तो सभी के लिए होता अस्पताल मे कौनसा एरिया लगता है एक्सीडेन्ट तो कही पर भी हो सकता है। जहां नजदीक मे जो सुविधा उपलब्ध होगी वही काम आयेगी। धड़वा नाडा छोटीखाटू से 10 किलोमीटर है और जायल 25 किलोमीटर पड़ता है तो नजदीकी अस्पताल मे लाया जाता है और वहां आकर डॉक्टर मना कर तो नजदीकी अस्पताल का क्या मतलब है। पुरखाराम कागट खिवंतना, पूर्व सरपंच कल्याण सिंह राठौड़, रामदेव, नाथूराम और ग्रामीणों नये डाक्टर लगाने की मांग की गई और हॉस्पिटल के रिक्त पद भरे जाये और ग्रामीणों ने बताया छोटीखाटू तहसील का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है और छोटीखाटू के आस पास चारों और हाईवे निकल रही है आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है जिसके चलते नये डाक्टरों की मांग की।

छोटीखाटू : अज्ञात वाहन से टक्कर लगने मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई
ram


