छोटीखाटू। खुनखूना पुलिस द्वारा अवैध शराब की रोकथाम अभियान चलाकर अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के 706 पव्वे और 12 बोतल जब्त, अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त पिकअप को किया जप्त और मौके से आरोपी सुरेन्द्र सिंह व मंगतीलाल आरोपियो को सरहद लोराली कलां से किया गिरफ्तार। खुनखूना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया शनिवार को खुनखुना मय जाप्ता द्वारा अवैध शराब तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेन्द्र सिंह व मंगतीलाल को गिरफ्तार किया जाकर जीबी 1510 उसके भरी हुई अवैध अंग्रेजी शराब 226 पव्वे व देशी शराब के 480 पव्वे और 12 बोतल जब्त किया गया। अधिनियम मे मामला दर्ज किया गया। मुलजिमो ं से जप्तशुदा गहनतापूर्वक अनुसंधान जारी है। आरोपीयों से बरामदगी अग्रेंजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के पव्वे कार्टून और बोतल व परिवहन मे ं प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त की गई। पुलिस टीम मे खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई, हैड कांस्टेबल छगनलाल, भजनलाल, रामकिशोर, प्रकाश, राधेश्याम, मुकेश कुमार रहे।

छोटीखाटू : खुनखूना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के अलग अलग ब्रांड 726 पव्वे और 12 बोतल जब्त और दो आरोपी गिरफतार
ram


