छोटीखाटू। तहसील के डॉ अजय जोशी पुत्र हरीप्रसाद जोशी ने भारतीय मेडिकल पंजीकरण परीक्षा जुलाई 2024 में ऑल इंडिया तीसरी रैंक प्राप्त की है। सुरेन्द्र सारड़ीवाल और मुकेश जोशी ने बताया डॉ अजय जोशी ने भारतीय मेडिकल पंजीकरण परीक्षा में ऑल इंडिया में तीसरी रैंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया और यह वर्तमान में एसएमएस जयपूर में कार्यरत है। इस अवसर पर नगरपालिका चैयर मेन रणवीर सिंह राठौड़, समाज सेवी कपूरचंद बेताला, समाज सेवी जगदीश प्रसाद सारड़ा, पूर्व सरपंच कल्याण सिंह राठौड़, पूर्व उपसरपंच ताराचंद धारीवाल, पंचायत समिति सदस्य श्रीप्रकाश सारड़ा, पारीक समाज अध्यक्ष नौरतमल जोशी, हरिप्रसाद लोहिया, पीरचंद जोशी, सुरेन्द्र सारड़ीवाल, बनवारीलाल जोशी, पृथ्वीराज गहलोत, मुकेश जोशी, रामकिशोर कच्छावा, रूपाराम बागड़ी, देवाराम जाखड़ द्वारा दूरभाषा के द्वारा बधाई दी।

छोटीखाटू : ऑल इंडिया में तीसरी रैंक प्राप्त की
ram


