छोटीखाटू। तहसील में शनिवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा स्मार्ट विधूत मीटर लगाये जा रहे थे तो ग्रामीणों ने स्मार्ट लगाने का विरोध करने अधिकारी व कर्मचारी मीटर बिना लगाये वापिस लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा जब पुराने मीटर सही चल रहे तो नये मीटर लगाने की आवश्यकता है। जिससे सरकार का भी बजट बढ़ रहा है वो भार जनता पर है नये मीटर लगाने से जनता को क्या लाभ मिल रहा है इधर स्मार्ट मीटर लग जायेंगे तो अनपढ़ व्यक्ति बिल भुगतान कैसे करेगा जिससे आम ग्रामीणों को भारी समस्या सामना करना पड़ेगा। पुराने मीटर लगाये अभी चार साल हुए है तो नये मीटर क्यों लगाये जा रह है। इधर इनका कहना है तहसीलदार व नगरपालिका ईओ नरसिंह चारण, विधूत निगम अधिकारी एईएन रामकेश मीणा, जेईएन श्यामलाल विश्नोई व खुनखुना जेईएन यशवेन्द्र सिंह ने कहा स्मार्ट मीटर तो विभाग व सरकार आदेशानुसार लगाये जा रह है।

छोटीखाटू : विद्युत अधिकारी व कर्मचारी को स्मार्ट मीटर बिना लगाये लौटना पड़ा
ram


