– विधायक खान ने केंद्रीय मंत्री गडकरी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जताया आभार
छोटीखाटू। डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक यूनुस खान ने 18 जून को नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने डीडवाना क्षेत्र की दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक यूनुस खान ने जानकारी दी कि खाटू खुर्द से डीडवाना सड़क मार्ग 41 किमी को सी.आर.आई.एफ योजना में शामिल किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत राशि 59.36 करोड़ की लागत से इस मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण किया जाएगा। यह सड़क खाटू खुर्द से बडाबरा, लिखासन, पीड़वा, रूवां, खुनखुना, खरेश फांटा, सिंगरावट प्यावां, बालिया, मारवाड़ और डीडवाना जैसे गांवों को आपस में जोड़ती है और क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जीवनरेखा है। विधायक खान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2025 – 26 में इस सड़क को सी.आर.आई.एफ. योजना में शामिल करने की अनुशंसा की गई, जिससे परियोजना को राज्य स्तर पर आवश्यक सहयोग मिला। विधायक यूनुस खान ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 458 पर ग्राम शेरानी आबाद में प्रस्तावित बाईपास परियोजना को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है। इस परियोजना की संशोधित डीपीआर को 29 अप्रैल 2025 को मंजूरी प्रदान की गई। यह बाईपास एनएच-458 के किमी 38$800 से 43$600 के मध्य बनेगा, जिसकी कुल लंबाई 5.18 किमी होगी। इसका निर्माण दो लेन (पक्के कंधे के साथ) स्वरूप में किया जाएगा। विधायक खान ने स्पष्ट किया कि यह योजना वर्ष 2017 में केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा सालासर में की गई घोषणा के बाद शुरू हुई थी। वर्ष 2018 में सैद्धांतिक मंजूरी और अधिसूचना जारी होने के बावजूद तकनीकी कारणों से कार्य रुका रहा। लेकिन निरंतर प्रयासों और पत्राचार के फलस्वरूप अब इस परियोजना को अंतिम स्वीकृति मिलना डीडवाना क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि शेरानी आबाद बाईपास के निर्माण से भारी वाहनों की आवाजाही गांव के मुख्य बाजार और आवासीय क्षेत्रों से हट जाएगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना में कमी आएगी और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित यातायात सुविधा प्राप्त होगी। इन दोनों परियोजनाओं की स्वीकृति पर डीडवाना क्षेत्र की जनता, पंचायत प्रतिनिधियों एवं नागरिक संगठनों ने खुशी व्यक्त की है। सभी ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया और विधायक यूनुस खान के प्रयासों की सराहना की। विधायक खान ने कहा कि नितिन गडकरी के नेतृत्व में भारत की सड़क अधोसंरचना में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। फास्टटैग मोटर वाहन अधिनियम संशोधन, इथेनॉल, बायोफ्यूल, इलेक्ट्रिक वाहन, स्मार्ट ग्रीन हाईवे जैसे नवाचारों से भारत एक आधुनिक, सुरक्षित और हरित परिवहन प्रणाली की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अंत में यूनुस खान ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से निवेदन किया कि शेरानी आबाद बाईपास के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, जिससे आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके। यह मुख्यमंत्री की क्षेत्रीय संतुलन और समग्र विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विद्यायक यूनुस खान ने यह बताया की इस सड़क निमार्ण से आस आस के गांवो और ढाणियों के लोगो को आवाजाई में राहत मिलेगी। इस अवसर पर छोटीखाटू के ग्रामीण सरपंच शेर मोहम्मद शेरानी आबाद, शुभकरण कुरड़िया, समाज सेवी सरवर खान कुरैशी, नोरतमल जोशी, मोहन पुरी, रवि धारीवाल, रामकिशोर टाक, सुरेन्द्र सोनी, रामेश्वर खिचड़, सोहनलाल फरड़ोदा, सुलेमान शेरानी, दातार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भजनलाल और यूनूस खान का आभार प्रकट किया।

छोटीखाटू : डीडवाना विधायक यूनुस खान की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, छोटीखाटू क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मिली स्वीकृति
ram


