छोटीखाटू। निकटवर्ती ग्राम खुनखुना स्टेशन पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शनिवार को भामाशाह गिरधारी सोनी अशोक सोनी का सम्मान समारोह रखा गया। भामाशाह ने स्कूल में पंखे भेंट किए थे। इस उपलक्ष में प्रधानाचार्य प्रदीप सेवदा तथा सहायक अध्यापकों ने मिलकर गिरधारी सोनी अशोक सोनी प्रेरक समाज सेवक मनोज सिंह शेखावत संदीप कामदार का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। अशोक सोनी ने स्कूल के बच्चों को उपहार के तौर पर अल्पआहार करवाया प्रधानाचार्य सेवदा बताया की सीए अशोक सोनी इसी स्कूल से पढ़कर मुंबई में कार्यरत है सभी बच्चों से कहा की आप भी इसी तरह अपने माता-पिता स्कूल का नाम रोशन करें और बताया की सभी भामाशाहों का योगदान होता है तो संस्थाएं आगे बढ़ती है और मनोज सिंह शेखावत भी इस स्कूल के परिवार की तरह हैं जब भी सेवा कार्य होता है तो शेखावत स्कूल में हाजिर होकर सहभागिता निभाते हैं। शेखावत ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों को बताया कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा एक ही लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जो बच्चा लक्ष्य से भटकता है वह शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकता बच्चे देश का भविष्य है। अशोक सोनी ने भी सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया और चरण स्पर्श किए। इस अवसर पर गोपाल राम थालोड़, ओम प्रकाश, रामकुमार ढाका, पवन कुमार, अमिता नाई, शराफत अली, धर्मेंद्र चाहर, ओकार राम थालोड़, मूलचंद, रविराजन रीणवा, प्रियंका शेखावत, सुरेंद्र सिंह, सुरमा, शहनाज सभी ने सोनी को मोमेंटो दुपट्टा पहन कर स्वागत किया।

छोटीखाटू : खुनखूना में भामाशाह का सम्मान
ram