छोटीखाटू। तहसील के श्री जैन श्वैतांबर तेरापंथ सभा भवन में अणुव्रत समिति के चुनाव हुए। जिसमें अणुव्रत समिति छोटीखाटू के अध्यक्ष पद के लिए कपूरचंद बेताला को नार्विरोध निर्वाचित चुना गया। इन्हें 2025/27 कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद के लिए चूना गया। इस अवसर अणुव्रत समिति सदस्यों ने बताया बेताला हमेशा सेवा कार्य, नैतिक मूल्यों के प्रति आपकी निष्ठा तथा समाज में आपके द्वारा किए गए कार्यो का सम्मान है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में समिति अणुव्रत आंदोलन के सिद्धांतों को और अधिक सशक्त्ता एवं प्रभावशीलता के साथ आगे बढ़ाएगी। इस अवसर पर अणुव्रत समिति व श्री जैन श्वेतांबर समाज द्वारा कपूरचंद बेताला का स्वागत किया।

छोटीखाटू : बेताला को अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बनाया
ram


