छोटीखाटू। तहसील में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के तत्वाधान में जीवन रक्षा हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 45 मरीज लाभाविन्त हुए। शिविर में पथरी, पेशाब की तकलीफ, हर्निया, गुर्दे की सूजन, प्रोस्टेट, अपेंडिक्स, पेट दर्द, मुत्र द्वार विकृतियॉ, पाईल्स, पित की थैली सहित अन्य रोग की जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर में एसएमजी हॉस्पिटल डॉ देवेन्द्र चौधरी यूरोलोजिस्ट जयपूर, डॉ अनिल कनवानिया, डॉ मोहित गुप्ता, डॉ दीलिप चौधरी एण्ड उनकी टीम का आयोजनकर्ता द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ राजेश बलारा व जीवन रक्षा हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा सहयोग किया।

छोटीखाटू : नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 45 मरीज लाभाविन्त
ram